राजस्थान विधानसभा चुनाव की डेट का ऐलान होने के बाद से ही सूबे की सियासत में नया रंग भर गया है। हर पार्टी पूरे जोर शोर के साथ काम कर रही है। भाजपा अब दूसरी लिस्ट की जुगत में है तो कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट की तैयारियों में जुटी है। भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में मामला कुछ गरम है। कांग्रेस में पहली लिस्ट आने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है तो भाजपा की पहली लिस्ट के बाद कई विधानसभा सीटों पर नेता, कार्यकर्ता यहां तक जनता भी नाराज है। राजस्थान विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मेरी कोई इच्छा, महत्वकांक्षा नहीं है। मैं पार्टी का सिपाही हूं। पार्टी मुझे कहे कि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लड़ूंगा या पार्टी कहे कि संगठन में काम करना है तो मैं वह करूंगा।
वहीं दूसरी तरफ टिकट देने का मामला इतना गरम है कि जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर टिकट के दावेदारों की भीड़ जुटी है। सब अपना – अपना राग अलाप रहे हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत सभी की राम कहानी सुन उसके बाद आश्वासन दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को समझाते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, टिकट देने की एक प्रक्रिया होती है। तमाम चरणों से गुजरने के बाद चुनाव समिति और पार्टी अध्यक्ष उन नामों को फाइनल करते हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से कहा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर आ रहे हैं, जिसमें संभाग भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उनको राजस्थान का चुनाव जीतने का मंत्र देंगे।