जयपुर,16 अक्टूबर (ब्यूरो) : वल्र्ड कप में जैसे ही भारत ने अपने चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान पर जीत दर्ज की पूरा शहर मानों खुशी से झूम उठा। यह वल्र्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार चौथी और अब तक आठवीं जीत है। एक समय पाकिस्तान की इनिंग के दौरान मैच टक्कर का लग रहा था, लेकिन 36 रन के अंतराल पर जैसे ही पाकिस्तान ने 8 विकेट खोये भारत के लिए जीत आसान लगने लगी थी। उस समय ही जयपुर के बाशिन्दे टीवी के आगे जम गए। उसके बाद शहरवासियों ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भरपूर मजा लिया। टीवी के अलावा लोग मोबाइल पर यूट्यूब के जरिये मैच का लुत्फ लेते देखे गए। इसके बाद जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की लोग खुशी मनाने के लिए घर से निकल गए और एक दूसरे को बधाई देने लगे। इस दौरान मंदिरों में प्रसाद बांटा गया और एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी।
2023-10-14