मेवात की सायबर ठग गैंग दबोची -किराए के आधार कार्ड और फर्जी खातों से खेल

Share:-

जयपुर, 14 अक्टूबर (ब्यूरो): प्रताप नगर पुलिस ने सायबर ठगों की मेवात गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरोह के आठ ठगों से भारी मात्रा में ठगी के वारदातें खुलने के साथ ही एटीएम कार्ड और फर्जी बैंक खातों की डिटेल सहित किराए पर लिए आधार कार्ड बरामद किए हैं।

एसएचओ जहीर अब्बास के अनुसार सायबर ठगी ठगी के मास्टर माइंड बदमाश रविकांत गुर्जर (19) निवासी रैणी अलवर, कय्युम खान (25) निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर, जितेन्द्र (21) निवासी बांदीकुई दौसा, योगेश माल (19) निवासी रैणी अलवर, विष्णु मीना (18) निवासी रैणी अलवर, रूप सिंह मीना (22) निवासी रैणी अलवर, सौरभ मीना (18) निवासी रैणी अलवर और विकास (19) निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।
ये मिला सामान :
ठगों के कब्जे से सायबर ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, 2 मोबाइल, 6 बैंक पासबुक, 1 डेबिट कार्ड, 6 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 1 जन-आधार कार्ड, 8 फर्जी सिम बरामद की हैं। पुलिस ने इनके पास से योगेश माल और विष्णु मीना के नाम से भरे 2 अपडेट फॉर्म जिस पर नीचे अटेस्टेड करने के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर की सील और हस्ताक्षर हैं। इनके पास 2 खाली फॉर्म और बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के नाम की सील भी मिली है।
ऐसे आए पकड़ में :
तंूगा थाने के महिपाल सिंह को इनपुट मिले थे। पुलिस ने जगत विहार जगतपुरा फाटक के पास एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर दबिश दी। गिरोह फर्जीवाड़ा कर आधार कार्ड का पता चेंज कर बैंक अकाउंट खुलवाकर फर्जी सिम कार्ड खरीदकर साइबर ठगी करता था। जानकारी के अनुसार ठग कय्युम खान अपनी गैंग के मास्टर माइंड हसमत और रोबदीन खान के इशारे पर काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *