जयपुर,14 अक्टूबर(ब्यूरो): कांग्रेस के अधिवक्ताओं ने पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया हुआ हैं। इसके तहत अधिवक्ताओं ने अपने स्तर पर ही शहर में ऑडियो-वीडियो वेन चला रखी हैं। इस अभियान के अगुवा गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से इस वेन को शहर के विभिन्न हिस्सों में धुमाया जाता हैं। इसका मकसद पार्टी की रीति-नीति का प्रचार करना हैं। किसी पार्टी उम्मीदवार का प्रचार नहीं करते। अभियान के दौरान ऑडियों-वीडियों से पार्टी की रीति-नीति बताई जाती हैं। इसके साथ चलने वाले नारेबाजी भी करते हैं। जैसे भारत जोड़ो, भारत जोड़ो, कश्मीर हो या कन्याकुमारी। महाधिवक्ता रह चुके बापना ने बताया कि यह सारा आयोजन अधिवक्ता अपने स्तर पर ही कर रहे है। अभी तक शहर के विभिन्न हिस्सों-चौमूं पुलिया, सांगानेर, आदर्श नगर आदि में वेन के माध्यम से प्रचार किया जा चुका हैं। एक दिन तो डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी वेन के साथ चला था। फिलहाल वेन के माध्यम से एक महीने तक प्रचार करने की योजना हैं।
2023-10-14