जयपुर, 14 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने वाले बागियों के विरोध के स्वर लगातार मुखिर हो रहे हैं। सांसदों से लेकर अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ बीजेपी नेता अलग-अलग जगह विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कोटपुतली के बीजेपी प्रत्याशी हंसराज पटेल को टिकट देने से नाराज बीजेपी नेताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दिया। इन लोगों का कहना है कि पार्टी ने गलत प्रत्याशी पर दांव लगाया है। जो बीजेपी वर्कर सालों से पार्टी के लिए पसीना बहा रहे हैं, उनकी उपेक्षा कर ऐसे को प्रत्याशी बना दिया जो हारने वाला है। यदि बीजेपी को कोटपुतली सीट जीतनी है, तो स्थानीय नेताओं व पार्टी कॉडर वालों को टिकट देना चाहिए। मौके पर नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। बताया जाता है कि पार्टी व संघ के कुछ लोग किसी दूसरे नेता के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने हंसराज को प्रत्याशी बनाया और इसी के चलते विरोध के स्वर कोटपुतली से शुरू होकर जयपुर तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सांचौर, देवली-उनियारा, झुंझुनूं जिले व भरतपुर जिले में भी नाराज लोग पार्टी के खिलाफ बगावत किए हुए हैं।
2023-10-14