-मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, भ्रष्टाचार व परिवारवाद का आरोप
-वॉर रूम में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही और बाहर बैनर, पोस्टर लेकर के धरने पर बैठे कांग्रेसी
जयपुर, 14 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): कांग्रेस में भी टिकट को लेकर रार सडक़ पर नजर आने लगी है। शुक्रवार को राजधानी के वॉर रूम के बाहर प्रदेशभर के कांग्रेसी शक्ति प्रदर्शन कर एक-दूसरे की टिकट काटने का प्रेशर बना रहे थे। वहीं शनिवार को दिल्ली के वॉर रूम में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही थी और बाहर भरतपुर कामां विधानसभा के कार्यकर्ता मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ नारेबाजी कर उनको टिकट नहीं देने की आवाज बुलंद कर रहे थे। जाहिदा खान पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद का आरोप लगाते हुए किसी भी स्थानीय को टिकट देने की मांग की।
दिल्ली में कार्यालय के बाहर बैठे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री जाहिदा खान, पुत्र, पुत्रवधू सहित उनके परिवार के चार लोगों को कांग्रेस ने लाभांवित किया है। सभी किसी ना किसी पद में हैं। इसके चलते इस बार मंत्री जाहिदा खान को टिकट नहीं देना चाहिए। इसके पहले जयपुर कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी मंत्री जाहिदा खान पर कई प्रकार के आरोप लगाते हुए पोस्टर लगाए गए थे। वहीं उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी उनका विरोध हो रहा है और उनको काले झंडे तक दिखाने का क्रम चल रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि जाहिदा खान को टिकट दिया तो उन्हें हराकर भेजेंगे। हालांकि चुनाव के समय और टिकट के वितरण के समय लामबंदी व गुटबाजी के चलते इस प्रकार के विरोध आम बात है। वैसे भी यह प्रेशर पॉलिटिक्स का ही एक तरीका है।
इस अवसर पर जाहिदा खान समर्थक भी पहुंचे दिल्ली वॉर रूम पहुंच गए। वह भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से जाहिदा को टिकट देने की मांग कर रहे थे। वहीं विरोधी टिकट नहीं देने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। कई बार वह आमने-सामने हुए, विवाद की स्थिति भी बनी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग-अलग किया।