जयपुर, 14 अक्टूबर (विसं): चुनाव को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को रात साढ़े 8 बजे सेवा सदन पहुंचे। उन्होंने संघ के कई पदाधिकारियों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि बीजेपी की पहली सूची के बाद जो बगावत के सुर उभरे उसको ड्रेमेज कंट्रोल को लेकर यह मीटिंग हुई है। ताकि दूसरी लिस्ट आने पर इस प्रकार के बगावत ना हो। वहीं दूसरी ओर टिकट की मांग को लेकर कई संभावित प्रत्याशी प्रदेशाध्यक्ष से लेकर बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मसूदा की टिकट को लेकर जसबीर के समर्थकों ने जोशी से चर्चा की। वहीं कई संभावित प्रत्याशी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर कई नेताओं के आवास पर पहुंचकर अपनी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वहीं जिनके टिकट कटे हैं, वह भी अपनी दावेदारी करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जोशी के सेवा सदन पहुंचने पर वहां पर मसूदा के कई कार्यकर्ता पहुंच गए। अब बीजेपी की रणनीति है कि दूसरी लिस्ट आने पर इस प्रकार की बगावत ना हो इसको लेकर वह अभी से योजना बनाकर काम में जुट गए हैं।
2023-10-14