नौनिहालों ने बताया संयुक्त परिवार का महत्व

Share:-


जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्राथमिक वर्ग में कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों ने कुटुंब विषय पर कक्षा प्रस्तुति द्वारा संयुक्त परिवार के महत्व को दर्शाया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। बच्चों ने अपने सशक्त अभिनय, नृत्य और कविता द्वारा बताया कि संयुक्त परिवार बच्चों की पहली पाठशाला होती है। यहीं से बच्चों में सुस्ंकारों का पोषण होता है। वह सुख-दुख की अनुभूति, मेल-मिलाप, भाईचारा, मिल-बांटकर खाने-खिलाने जैसी बातें सीखते हैं। परिवार से ही रिश्तों की पहचान होती है। किसी भी व्यक्ति की सफलता में परिवार का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। सभी बच्चों ने अपनी मनमोहक व भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा कुटम्ब विषय को साकार बना दिया। इस कार्यक्रम में कक्षा प्रथम के तीनों वर्ग के सभी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुराधा अत्री ने बच्चों के अभिनय की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के विषय बच्चों में रिश्तों एवं भावनाओं को पोषित करते हैं तथा विश्वास की भावना बढ़ाते हैं। बच्चों में मंच का भय समाप्त करते हैं। कक्षा अध्यापिका दौला बनर्जी, नम्रता दवे और दीपिका अग्रवाल के मार्गदर्शन ने विद्यार्थी धैर्य चौहान, योशा सोलंकी, युवराज व हर्षिल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का संयोजन प्राथमिक वर्ग की समन्वयिका संजया चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *