कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सीपीआर ही एकमात्र जीवन संजीवनी है क्योंकि कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सीपीआर द्वारा ही विक्टिम को बचाया जा सकता है। होटल इंडाना पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के ट्रेनर राकेश जोशी ने यह बात कही।
उन्होंने बताया कि सीपीआर द्वारा किसी भी व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने सीपीआर देने के दौरान ध्यान रखी जाने वाली समस्त चीजों की जानकारी भी दी। गौरतलब है की सीपीआर ट्रेनर जोशी वर्तमान में जेएमजे हैल्थ केयर में नर्सिंग अधीक्षक पद पर कार्यरत है और अब तक समस्त राजस्थान में लगभग 37 हजार 500 लोगो को सीपीआर की जानकारी दे चुके है। जोशी द्वारा सीपीआर के साथ प्राथमिक ऊपचार की जानकारी भी दी गई जिसमे चॉकिंग, बर्न, फ्रैक्चर आदि सम्मिलित है। कार्यक्रम में एम्स जोधपुर की कुसुम प्रजापत ने भी अपना योगदान दिया।
2023-10-14