जोधपुर। आधी रात्रि के समय शराब दुकान के ताले तोडक़र लाखों रुपए की नकदी चुराकर ले जाने का मुकदमा दुकान के सेल्समैन ने करवड़ थाने में दर्ज कराया।
करवड़ थाने में दी रिपोर्ट में दईजर मंडलनाथ रोड़ पर स्थित ओमकारा वाइंस शॉप के सेल्समैन भूपेन्द्र कच्छवाहा ने पुलिस कोबताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसकी दुकान के ताले तोडक़र गल्ले में रखी करीब तीन लाख 65 हजार की नकदी चुरा ले गए।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में 21 ई सेक्टर निवासी शिवशंकर बोहरा ने पुलिस कोबताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि के समय उसके मकान के बाहर रखी पानी का मीटर व लोहे का सामान अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए।
2023-10-14