167 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित एक पिस्टल व एक वाहन जब्त, चार गिरफ्तार
जोधपुर। विधानसभा चुनाव में अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने फलोदी जिला पुलिस सक्रिय है। यही कारण है कि जिला क्षेत्र की बाप, देचू व भोजासर पुलिस थाना में अलग-अलग मामले पकड़ में आए है जिसमें मादक पदार्थ तस्करी के दो व अवैध पिस्टल रखने पर आम्र्स एक्ट का एक मामला सामने आया है। देचू पुलिस ने 127 किलोग्राम अवैध माद पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक वाहन जब्त की है, वहीं बाप पुलिस ने 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक को तो भोजासर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियार, मादक पदार्थों, अवैध शराब, वांछित अपराधियों व संदिग्ध नकदी की तलाशी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिले के सभी थानाधिकारियों को फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों के साथ अधिकतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसके तहत पुलिस थाना भोजासर की टीम ने मांगीलाल विश्नोई निवासी दक्षिणी ढाणी, रणीसर थाना भोजासर को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है, अब अवैध हथियार खरीद फरोख्त के संबधं में अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह देचू पुलिस ने सरहद जेठानिया से शिवसागर जाने वाली सडक़ पर स्विफ्ट कार में परिवहन किये जा रहे 127 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर कार व कार की एस्कोर्ट कर रही बोलेरो केम्पर को जब्त कर उसमें सवार आरोपी शेरसिंह निवासी कनोडिया महासिंग थाना देचू व सोहनलाल विश्नोई निवासी सदरी थाना लोहावट को गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट कार में सवार आरोपी महेन्द्रसिंह निवासी कनोडिया महासिंग मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इसी तरह बाप पुलिस ने सरहद गाडना में रहवासी मकान के पास बने टिनशेड सेे 40 किलोग्राम 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी रावलराम आचार्य निवासी गाडणा पुलिस थाना बाप जिला फलोदी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ खरीदने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
2023-10-14