मध्यप्रदेश के मन्दसौर से किया दस्तयाब, जादू से रुपए डबल करने के मामले में थे फरार
जोधपुर। महानगर की महामंदिर पुलिस ने जादू से रुपए डबल करने के मामले में करीब तेरह सालों से फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्हें मध्यप्रदेश के मन्दसौर से दस्तयाब किया गया है। वे गिरफ्तारी के भय से अपनी पहचान छुपाकर पते बदल बदल कर निवास करते थे।
थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 22 जून 2009 को कागा कागडी नागौरी गेट निवासी मोहम्मद इकबाल ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसके पास चार व्यक्ति आये और उन्होने जादुई तरीके से पैसे दुगुना करना बताया और 20 रुपए का नोट से 50 रुपए का नोट प्रायोगिक तरीके से किया। इससे वह उनके विश्वास में आ गया और एक लाख बत्तीस हजार रुपए डबल करने के लिए दिए लेकिन वे झांसा देकर रुपए लेकर फरार हो गए।
प्रकरण मे दो आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका था। बाद में शेष दो आरोपियों को उद्घोषित अपराधी घोषित करवाया गया। अब विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर थाना हाजा के मोस्ट वाण्टेड अपराधियों व वारण्टियो की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी बाबत निर्देश है। इसी अभियान के तहत दोनों फरार आरोपियों नई आबादी बिल्लोद, पुलिस थाना नाहरगढ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश निवासी तस्लीम खां और शरीफ खान को गिरफ्तार किया गया।