जोधपुर। राज्य स्तरीय 67वीं लॉन टेनिस (17-19 छात्र-छात्रा वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला के मुख्य आतिथ्य में महर्षि गौतम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जोधपुर के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान जोधपुर में शनिवार को रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुई।
मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि समारोह में अतिथियों का मारवाड़ की पराम्परा का निर्वाह करते हुए मारवाड़ी साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता में 41 जिलों से दोनों वर्गों में 41 टीमों के 820 खिलाड़़ी भाग ले रहे है। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर सभी बच्चों को मतदान की शपथ दिलवाई। इस दौरान संयुक्त निदेशक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ब्रह्मनन्द महर्षि ने अध्यक्षता की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय इंसाफ खान ज़ई, सीबीईओ सज्जाद हुसैन, निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रतियोगिता संयोजक विरेन्द्र सिंह व राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान विशिष्ट आतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का संचालन भरत वैष्णव ने किया। अतिथियों का आभार हापुराम चौधरी ने व्यक्त किया।
2023-10-14