भानपुर कलां : टोडा मीना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की है घटना,एलईडी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Share:-


रायसर थाना अंतर्गत टोडा मीना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के कमरे से शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरों ताला तोड़कर एलईडी चुरा ले गए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह स्कूल में सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामप्रताप मीना के आने पर लगी। उन्होंने सरपंच एवं उप प्रधानाचार्य को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ताला चौकी पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल का मौका मुआवना किया। उप प्रधानाचार्य मीना ने रायसर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल में 18 सितम्बर को शिक्षा विभाग की ओर से स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के लिए एलईडी उपलब्ध करवाई गई थी। जिसको स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के लिए 5 अक्टूबर को कमरा नम्बर 5 में स्थापित करवाकर पढ़ाई शुरू करवाई जा रही थी। शनिवार सुबह स्कूल आए सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामप्रताप मीना को कमरा नम्बर 5 के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई व ताला नीचे पड़ा मिला। कमरे को खोलकर देखा तो ब्लेक बोर्ड पर लगी एलईडी गायब मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रधानाचार्य मनमोहन मीना, रामकिशोर चावरिया ने घटना की सूचना रायसर थाने में दी। इसके बाद ताला चौकी एएसआई सुभाष, कांस्टेबल अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का मौका मुआवना किया। इधर टोडा मीना गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि गांव में पहले भी इसी सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर चोरी, दुग्ध डेयरी, आंगनबाड़ी केंद्रों से समान व 11 फरवरी 2021 को राजीव गांधी सेवा केंद्र से चैनल गेट व दो कमरों का ताला तोड़कर कार्यालय कक्षा से 5 कुर्सी, राज नेट की 2 बैटरियां, 15 जॉब कार्ड, एक रिकॉर्ड फाइलें आदि की चोरी का आज तक खुलासा नहीं कर पाई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने एवं चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की है। इस मौके पर उप सरपंच दीपक शर्मा, कम्प्यूटर अनुदेशक मनोज शर्मा, कनिष्ठ सहायक कोमल यादव आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *