मालपुरा, 14 अक्टूबर : शनिवार को आश्विन महीने की अमावस्या अर्थात सर्वपितृ अमावस्या का विशेष संयोग होने की वजह से उपखंड क्षेत्र के सभी शनि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पितृ पक्ष का आखिरी दिन होने की वजह से एक ओर जहां कई लोगों द्वारा पितृ विसर्जन किया गया, वहीं दूसरी ओर इस साल सर्वपितृ अमावस्या शनिवार के दिन होने का विशेष संयोग होने के चलते समीपवर्ती सोडा शनि मंदिर धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया, जहां पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शनि शिला पर तेलाभिषेक किया। इसी प्रकार से उपखंड के चौसला शनि धाम में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला चला, जो देर शाम तक जारी रहा। यहां आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनि शिला पर तेलाभिषेक कर पुण्यार्जन किया।
2023-10-14