मालपुरा, 14 अक्टूबर : आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना कराए जाने को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर मालपुरा उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (उड़नदस्ता), मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर मनोज कुमार वर्मा विधानसभा चुनाव के नोमिनेशन प्रक्रिया की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं आचार संहिता की सख्ती से पालना को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी हासिल करते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम रखने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन सी-विजिल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं उपयोग करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव को किस तरीके बेहतर और सुरक्षित करवाया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा की गई।