14 अक्तूबर (प्रेम) : बीकानेर शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित आवासीय नगर मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित एक घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो इसी कॉलोनी में रहने वाला 30 साल का विष्णु प्रताप सिंह राजपूत है, उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास होगाख् ताकि अन्य चोरियों के राज खुल सके, ये चोरी मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 9 में रहने वाले नरेंद्र अग्रवाल के घर पर हुई थी। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चार सोने के कड़े, छह सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, एक छोटी सोने की चेन, एक सोने का तिमणीया चोरी करके ले गया। इसके अलावा चांदी का सामान भी चोर ले गया, जिसमें चांदी की पायल और तीन सौ ग्राम चांदी की पायल भी चोरी हुई। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की। इस दौरान तीस साल के विष्णु प्रताप सिंह पर शक हुआ, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने चोरी की वारदात में शामिल होना पुलिस के सामने स्वीकार किया है। पुलिस को शक है कि वो कुछ और मामलों में शामिल हो सकता है। ऐसे में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
2023-10-14