विश्व मानक दिवस पर स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों को मानक लेखन के सिखाए गुर

Share:-


धौलपुर 14 अक्टूबर । जिले के चिन्हित सरकारी एवं निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित स्टैंडर्ड क्लब द्वारा विश्व मानक दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में धौलपुर के गोविंद पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन अतुल चौहान ने क्लब के सदस्यों को मानक लेखन के बारे में बताते हुए उनकी मानक लेखन प्रतियोगिता कराई। प्रशिक्षक चौहान ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए उत्पाद जागरूकता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को गुणवत्ता और मानकीकरण के गुर सिखाने हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थी उत्पाद खरीदते समय जागरूक रहें। उन्होंने उत्पादों के मानक बनाने की प्रक्रिया, उसका परीक्षण करने की जानकारी देते हुए उत्पादन, प्रमाणन में कच्चे माल से लेकर फिनिश किए गए उत्पाद की स्थिति की गुणता के बारे में बताया। स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्क की जांच करने, बीआईएस केयर अप के बारे में बताते हुए उसके माध्यम से शिकायत दर्ज करने और हर आभूषण के लिए 6 अंकों के यूनिक अल्फा न्यूमैरिक कोड के बारे में जानकारी के साथ सुरक्षा और गुणता के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तीसरी पार्टी के रूप में प्रमाणन को समझाया। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित बिष्ट ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानक संस्कृति को विकसित करने, जीवन और समाज पर मानकों के प्रभाव के बारे में छात्रों को संवेदनशील बनाने एवं छात्रों को कैरियर चुनने में मदद करने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यधिक आवश्यकता है, ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों के विकास और राष्ट्रीय एकता के लिए युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को पुनर्जीवित किया जा सकता है। बच्चों को जिन मूल्यों से अवगत कराया जाता है वह उसके प्रारंभिक वर्षों में उनके युवा दिमाग में गहराई से बैठ जाते हैं और इससे समाज, राष्ट्र के भविष्य को भी बदला जा सकता है। प्रतियोगिता आयोजन मेंटर कल्याण शर्मा ने स्कूल क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद सोलंकी एवं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *