जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे के धौला स्थित कपूर फार्म हाउस के पास शुक्रवार को देर रात्रि में दो मोटरसाइकिलों में आपने सामने टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना के बाद ताला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष सामोता घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े घायलों को ग्रामीणों की सहायता से 108 एंबुलेंस में चंदवाजी के पास निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मदन लाल पुत्र दयाल (30),विकास पुत्र रामनाथ गुजर (22),जयपाल पुत्र प्रभाती लाल गुर्जर निवासी धीरावास गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीण अंचल,जानलेवा साबित हो रहे हैं ।
सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में वाहन चालक की लापरवाही यातायात नियमों का उल्लंघन या उसकी ठीक जानकारी न होना, चालक द्वारा नशा करना पैदल चलने वालों की लापरवाही आदि का समावेश है। वही जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे पर कुछ महीनो पहले नवनीकरण का कार्य होने के बाद कुछ
जगह पर कई ऐसे अंधे मोड़ हैं। कही भी दिशा निर्देश बोर्ड नहीं लगे है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते सड़क पर मुख्य एवं महत्त्वपूर्ण स्थलों पर सांकेतक आभाव होने से राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।