सुमेरपुर थाना अधिकारी के क्वार्टर पर मिली अवैध शराब मामले में एसआई को भेजा जेल

Share:-

—- अब मामले में लिप्त दो कांस्टेबलों को भी एसपी ने किया निलंबित
order

तखतगढ 14 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पाली संभाग के सुमेरपुर पुलिस थाना मे गुरुवार देर शाम को थाने में सेवारत थाना अधिकारी प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर में पाली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राघवेंद्र सुहास के निर्देशन में शिवगंज सीओ मय पुलिस टीम को भेज कर सुमेरपुर थाने के थाना अधिकारी प्रकाश कुमार जीनगर के क्वार्टर में दबिश देकर चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद करने के बाद शुक्रवार देर शाम को शिवगंज पुलिस द्वारा आरोपी थाना अधिकारी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने पुलिस द्वारा मांगी गई पीसी रिमांड को खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश देने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। लेकिन मामले में लिप्त अब शनिवार को सुमेरपुर थाने के दो कांस्टेबलों को भी गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने आदेश जारी कर दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच को लेकर निलंबित कर मुख्यालय पाली कर दिया है।

आदेश में कहा गया कि दशरथ सिंह पुत्र गोविन्दसिंह, कानिस्टेबल एवं पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल कानिस्टेबल पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली के विरूद्ध गम्भीर आरोपों की विभागीय जांच कार्यवाही प्रस्तावित है। अतः अग्रोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियंत्रण एवं अपील) रूल्स 1958 एवं संशोधित नियम 1988 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए दोनो को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। दोनो का निलम्बन काल के दौरान मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन पाली रहेगा जिन्हें 1/2 भाग वेतन एवं उस पर भत्ते नियमानुसार देय होगे। उक्त निलम्बित कार्मिक अधोहस्ताक्षरकर्ता की स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।

आदेश पंजिबद्ध कर जारी किया जाता है। इस आदेश के बाद जाच के दायरे में आये अन्य कार्मिको पर भी कार्यवाही होने का अंदेशा बना हुआ है। गौरतलब है की पाली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला की सख्त कार्यशैली के चलते अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध नित रोज बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है। लेकिन 8 अक्टूबर को सुमेरपुर पुलिस के सरकारी क्वार्टर में अवैध शराब के मामले में सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *