-टिकट कटने पर बगावत पर उतरे नेताओं को मनाने में जुटे नेता
जयपुर, 12 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी में उठे विरोध के स्वर को शांत करने के लिए पार्टी व संगठन सक्रिय हो गए हैं। साथ ही दूसरी लिस्ट में इस प्रकार की स्थिति निर्मित ना हो इसको लेकर अभी से संगठन पदाधिकारी व बीजेपी नेता अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय होकर उनकी मानसिकता दुरुस्त करने में जुट गए हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सरकार बनने के बाद सभी का ख्याल रखा जाएगा। खुद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कहा कि टिकट कटने वाले नाराज ना हों ना ही अपना मन छोटा करें। समय आने पर सभी को जिम्मेदारी मिलेगी।
एक साथ 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारकर बीजेपी ने चौंका तो सभी को दिया, लेकिन उसके अपने ही इसको लेकर लामबंद होकर बगावत पर उतारू हो गए। अब इन सभी को मनाने का दौर चल रहा है। इसके लिए प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से लेकर दूसरे कई पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, पार्टी के नेता इस समय प्रदेशभर के भ्रमण पर हैं। नाराज नेताओं और टिकट कटने पर बगावत पर उतारू नेताओं का माइंड मैकअप करने का अभियान चल रहा है। साथ ही आगे की दूसरी लिस्ट के समय इस प्रकार की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए भी संगठन ने अभी से धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है। जिनकी टिकट कटना तय है उन्हें अभी से समझाइश देने के साथ प्रलोभन के जरिए मनाया जा रहा है। कोशिश है कि जब टिकट की दूसरी लिस्ट आए तो उस समय कोई बगावत ना करे। इसी बीच जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिनकी टिकट कटी है वह अपना मन छोटा ना करें। दूसरी सूची मंथन के बाद ही आएगी। सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
चेयरमैन सहित अहम भूमिका देने का आश्वासन
प्रदेशाध्यक्ष के बयान को समझे तो उन्होंने नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत सहित अन्य नाराज नेताओं को यह संकेत देने का प्रयास किया है कि सरकार आने के बाद बोर्ड चेयरमैन, सहित अन्य अहम भूमिका में उन्हें सामने लाया जाएगा। शायद यही कारण हैं कि सांसद दीया कुमारी व उनके परिवार के खिलाफ बयान देने वाले राजवी ने बाकायदा एक लेटर जारी कर कहा कि उन्होंने कोई बयान व इंटरव्यू नहीं दिया। यानि बीजेपी नेता अपने लक्ष्य में सफल होते नजर आ रहे हैं।