जयपुर, 12 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर होने के भय से लगातार ट्रांसफर, घोषणाएं और प्रलोभन देने के सभी तरीके अपना रही है। जिस दिन आचार संहिता लग रही थी उस दिन देर रात तक सचिवालय में ट्रांसफर और घोषणाओं की बंदरबाट चलती रही और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।
आचार संहिता लगी उसी दिन आरपीएससी के तीन सदस्यों की घोषणा की गई, राजस्थान राज्य कर्मचारी बोर्ड में दो नियुक्तियां, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में नियुक्ति और पांच नए बोर्डों का गठन किया गया। ये सभी आचार संहिता का खुला उल्लंघन थे। वहीं सीएम गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे, इस दौरान सरकारी गाड़ी में उनके साथ उनके आईएएस सचिव भी गए थे, यह भी उल्लंघन है। बिजली के बिल, गारंटी कार्ड, सरकारी पत्रक और जो स्मार्ट फोन बांटे गए हैं इन सभी पर सीएम के फोटो हैं। आने वाले समय में जो पट्टे बांटने का काम होगा उस योजना में भी पट्टों पर सीएम गहलोत की फोटो लगाने का काम किया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि हम चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे। इसके चलते आयोग इस पर उचित कदम उठाए।
2023-10-12