जयपुर, 12 अक्टूबर (विसं) : जालोर-सिरोही सांसद एवं सांचौर से बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं बुधवार को सुबह उनकी गाड़ी एवं काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर हमला भी किया था। इस पूरे मामले को बीजेपी में टिकट कटने से उपजे विवाद से जोडक़र देखा जा रहा है। बुधवार को जब सांसद देवजी पटेल पथमेड़ा में गौ पूजन करके लौट रहे थे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला कर दिया। इसके बाद देर रात सवा दस बजे अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद का कहना है कि इसको विरोध नहीं कहते। इसको नाराजगी कहते हैं। कुछ लोग टिकट मांगते हैं। जिसमें टिकट किसी एक को मिलती है, तो दूसरे मित्रों में नाराजगी जरूर होती है। इस नाराजगी को घर में बैठ कर सुलझा लेंगे। घटना जरूर हुई है। अज्ञात नंबर से फोन आया था, लेकिन ये बौखलाहट के तहत काम कर रहे हैं। हम लोग पुलिस के साथ मिल बैठकर इस मामले में कार्रवाई करवाएंगे।
2023-10-12