विधानसभा चुनावों के मध्य नजर उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक ली। एसडीएम चिमनलाल मीणा ने बैठक में उपस्थित कार्मिकों को आगामी 25 नवंबर को आयोजित विधानसभा चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार राकेश मीणा ने कहा की निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है। एसडीएम चिमनलाल मीणा ने बैठक में उपस्थित सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ प्रदीप सिंह यादव को भी विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में सभी भू अभिलेख निरीक्षक एवं हल्का पटवारी एसडीएम चिमनलाल मीणा,सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ प्रदीप सिंह यादव, जमवरामगढ़ तहसीलदार राकेश मीणा, आंधी तहसीलदार रमेश चन्द मीणा, चुनाव शाखा प्रभारी साधू राम धोबी,भुवाना राम मीणा एवं अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।