इन दोनों जमवारामगढ़ में चोरों का बोलबाला है। बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और सोने चांदी के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो जाते हैं। बुधवार रात्रि को एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित अजय कुमार गुर्जर ने गुरुवार को जमवारामगढ़ थाने में चोरी की रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया की बुधवार रात को वह परिवार सहित मकान के आगे बरामदे में सो रहा था। सुबह जब उसने उठकर मकान के अंदर जाना चाहा तो अंदर से कमरे की कुंदी बंद मिली। जब उसने मकान के पिछे जाकर देखा तो मकान के पिछे की जाली तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर दो आलमारियों एवं बक्से का ताला टूटा हुआ था और सामान कमरे में इधर-उधर बिखरा हुआ था। जब मैंने सामान को चैक किया तो पाया की आलमारियों एवं बक्से में से 20000 रूपए की नकदी, दो तोला वजन के सोने के दो जोल्या, आधी मोहर की सोने की रखडी, आधी मोहर की सोने की नथ, 500 ग्राम वजनी चांदी का टणका, 500 ग्राम वजनी चांदी की दो जोड़ी पायजेब, 150 ग्राम वजनी चांदी की एक जोड़ी छोटी पायजेब, एक तोला वजनी सोने की एक जोड़ी कड़ा, 200 ग्राम वजनी चांदी की दो जोड़ी चैन एवं 25 नग चांदी की अंगूठियां चोरी हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
2023-10-12