नैनवां, 12 अक्टूबर (ब्यूरो)। जिले के लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक नतीशा जाखड़ के सुपरविजन में लाखेरी पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को दबोच लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के नाबालिक के अपहरण का मामला उसके परिजनों ने 20 सितंबर 2023 को दर्ज करने के साथ ही पुलिस उप अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाखेरी थाना प्रभारी महेश करवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
करवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, एवं राजसमंद के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। बाद में करवाल को सूचना मिली कि आरोपी राजसमंद के जुणदा गांव में है। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से नाबालिक को भी बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जाडला हाल मुकाम कांकरा डूंगर निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को कमरे में बंद कर उसके साथ लगातार रेप कर रहा। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज किया है।
2023-10-12