बाड़मेर। जिले की आरजीटी पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरजीटी थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली प्राप्त सूचना पर सरहद नगर मे रावली नाडी की तरफ से आने वाली सड़क मेघा हाइवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान रावली नाडी की तरफ से पैदल पैदल आ रहे व्यक्ति ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर रेतीले धोरों मे भागने लगा जिसका पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया और नाम पता पूछने पर देवीलाल उर्फ देवाराम पुत्र किशनाराम बिश्नोई रावली नाडी होना बताया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल पाए जाने पर जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। प्रथम दृष्टया पूछताछ में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से खरीदना बताया गया इस संबंध मे पुलिस थाना आरजीटी मे आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मुलजिम देवीलाल उर्फ देवाराम बिश्नोई अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्कर है जिसके विरुद्ध अलग अलग थानों में कुल 11 प्रकरण दर्ज है जिसमे से 8 प्रकरण हथियार तस्करी व 2 प्रकरण मादक पदार्थ तस्करी के दर्ज है वही 1 प्रकरण मारपीट का दर्ज हो रखा है।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रपाल सिंह व गुड़ामालानी वृताधिकारी देवी सहाय मीणा के सुपरविजन मे यह कार्यवाही की गई है। थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि एसपी दिगंत आनंद द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं वांछित अपराधियों की दस्त्याबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
2023-10-12