बून्दी। कोटा बूंदी हाईवे 52 अंतर्गत मांगली नदी मैं आज शाम बच्चों को नहाते समय एक कटा हुआ पंजा मिलने से सनसनी फैल गई, बच्चो की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तालेड़ा पुलिस को सूचना दी तालेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंजे जप्त कर लिया है, जिसे तालेड़ा अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है तालेड़ा थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम मांगली नदी पर बच्चे नहा रहे थे इसी दौरान उन्हें कटा हुआ पंजा नजर आया तो उन्होंने उसे बाहर निकाल लिया बाद में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए लेकिन अभी पंजे किसका है यह पता नहीं चल पाया है कटे हुए पंजे का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और अभी पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह पंजा कहां से आया यह पहेली बनी हुई है।
2023-10-12