समाजसेवी भगवान अग्रवाल ने किया 78 वीं बार रक्तदान, 15 कपल एवं 6 महिलाओं सहित 261 यूनिट रक्तदान

Share:-

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आबूरोड में रक्तदान शिविर का आयोजन

आबूरोड, 12 अक्टूबर (ब्यूरो): अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल विष्णु धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में समाजसेवी भगवान अग्रवाल ने किया 78 वीं बार रक्तदान, 15 कपल एवं 6 महिलाओं सहित 261 यूनिट रक्तदान किया गया। भगवान अग्रवाल ने बताया कि साल 1988 में आबूरोड हाइवे पर एक एक्सीडेंट हुआ था। इसमें घायल व्यक्ति को रक्त नही मिलने से मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया था। उस दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल माउंटआबू में रक्तदान करने जाना पड़ता था। रक्तदान करने से दिल को खुशी मिलती है। इसलिए सबको नियमित रक्तदान करना चाहिए। ग्लोबल ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्रसिंह एवं उनकी टीम ने सेवा दी। इससे पूर्व महोत्सव के तहत मां बेटी एवं सास बहू जोड़ी कमाल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य संयोजक श्रीमती छाया गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 60 महिलाओं एवं बालिकाओं की जोड़ी ने भाग लिया एवं इसी प्रतियोगिता में सास बहु की 30 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन राउंड में करवाई गई जिसमें पहले राउंड में सास बहू एवं मां बेटी की जोड़ी ने एक जैसी ड्रेस पहनकर एवं ड्रेस अप में रहकर कैटवॉक किया। इस राउंड में सभी भाग लेने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपना अपना परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में मां बेटी से एवं सास बहू से प्रश्न उत्तर किए गए जिसमें किसको क्या पसन्द है , सास को क्या पसंद है बहू को क्या पसंद है मा को क्या पसंद है बेटी को क्या पसंद है , बेटी एवं सास बहू से संबंधित ऐसे कई सवाल हुए इस राउंड में प्रतियोगिता स्थल पर भारी रोमांच बन रहा। इस राउंड में भाग लेने वाली सास बहू एवं मां बेटी से क्वेश्चन आंसर लिखवाए गए। प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम राउंड में भाग लेने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच गेम्स करवाए गए इसके चलते मनोरंजन के उद्देश्य से बीच-बीच में महिला मंडल द्वारा ऑडियंस से सवाल जवाब सवाल भी पूछे गए और जवाब देने वाले को गिफ्ट हैंपर दिए गए। निर्णायक मंजू मोदी एवं राखी मैडम द्वारा सभी राउंड में दिए गए अंकों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। मां बेटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका जैन और एवं उषा जैन एवं समान अंक प्राप्त होने से प्रथम स्थान पर ही आरती एवं इशिका अग्रवाल रही इसी मां बेटी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर पायल अग्रवाल एवं सुहानी अग्रवाल के साथ ही समान अंक होने से द्वितीय स्थान पर ही संध्या अग्रवाल एवम कनिष्का अग्रवाल विजेता रही। इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में हुई सास बहू प्रतियोगिता में चंदा अग्रवाल एवं आकांक्षा अग्रवाल प्रथम स्थान पर एवम द्वितीय स्थान पर खुशबू अग्रवाल एवं कमला अग्रवाल के साथ द्वितीय स्थान पर हेमलता अग्रवाल एवम भावना अग्रवाल रही। सभी विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कार प्रदान किए गए । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों सास बहू मां बेटी को सांत्वना पुरस्कार मुख्य संयोजक श्रीमती छाया गर्ग द्वारा दिए गए। अग्रवाल महिला मंडल महामंत्री उमा ओरिया, उपाध्यक्ष मंजू बधालिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंघल, प्रतियोगिता सहसंयोजक संयोजक वीणा गोयल, मेघा गोयल, गीता गोपाल, मंजू प्रदीप, प्रवीण अग्रवाल, रेनू गोयल, मीना अग्रवाल एवं पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *