ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर यात्रा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

Share:-

-16 अक्टूबर को बारां से शुरू होगी यात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे करेंगे शुभारंभ
जयपुर, 11 अक्टूबर (विसं) : सत्ता में रिपीट होने के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसके लिए वह पूर्वी राजस्थान को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। इसी के चलते वह इस एरिया के ज्वलंत मुद्दे ईआरसीपी के माध्यम से लोगों को एकजुट कर अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए वह 13 जिलों की 83 विधानसभाओं के लिए एक यात्रा 16 अक्टूबर से निकालने जा रही है। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। यात्रा को लेकर बड़े स्तर की तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि खरगे की सभा पीएम मोदी की जनसभा से बड़ी हो।
कांग्रेस प्रदेश की रिवाज-परंपरा के मिथक को तोड़ते हुए सत्ता पर रिपीट करने की जुगत लगा रही है। इसके लिए वह लोगों को अपनी ओर करने के भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में उसकी ईआरसीपी यात्रा अहम साबित हो सकती है। इसके लिए कांग्रेस रणनीति बनाकर पूर्वी राजस्थान की 83 सीटों पर निशाना साधना चाहती है। 16 अक्टूबर को यात्रा का शुभारंभ खरगे बारां में करेंगे। इस अवसर पर वह विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए कोटा, बारां सहित आसपास के एरिया के कांग्रेस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यात्रा का रोडमैप बनाया जा रहा है। यात्रा 13 जिलों की 83 विधानसभा को कवर करते हुए गांव एवं शहरों से गुजरेगी। इसके लिए गांव व शहरों में अलग-अलग प्रोग्राम भी किए जाएंगे। प्रदेश महासचिव राजेंद्र यादव बताते हैं कि ईआरसीपी योजना पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की थी, लेकिन प्रदेशहित में कांग्रेस इसे सिरे चढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। यादव ने बताया कि पीएम ने दो बार इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया, लेकिन अभी तक ऐलान नहीं किया। इससे पूर्वी राजस्थान के लोगों में बीजेपी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। हम 2018 की भांति इस बार भी जनता के सहयोग से पूर्वी राजस्थान फतेह कर सत्ता तक का सफर तय करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में इस बार भी बीजेपी का सफाया होगा। लोग यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम लोगों को बीजेपी की वादाखिलाफी याद दिलाकर बताएंगे कि वह किस प्रकार झूठ की राजनीति करते हैं।
हर जिले में सभा एवं बड़ी सभा
कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा सभी 13 जिलों में एक-एक सभा करेगी। साथ ही 6 बड़ी जनसभा होंगी। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित दूसरे कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं। सभी सभाएं पीएम मोदी की जनसभाओं से अधिक बड़ी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *