उदयपुर, 11 अक्टूबर(ब्यूरो): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने बुधवार सुबह डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशासी अभियंता(एक्सईएन) अजय भार्गव को 45 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक्सईएन ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में स्वीकृत कार्य की राशि का दो फीसदी बतौर रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि डूंगरपुर जिला परिषद अधिशाषी अभियंता अजय पुत्र बसंत किशोर भार्गव के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत मिली थी। जिसमें बताया कि स्वीकृत राशि जारी करने के लिए रिश्वत की मांग पूरी नही करने पर वह परेशान कर रहे थे। जबकि वह 20 हजार रुपए की राशि पहले से ही ले चुके थे। जिस पर उप अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई। शिकायत का सत्यापन होने के बाद उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट को ट्रेप की कार्रवाई के लिए भेजा गया। एक्सईएन अजय भार्गव ने रिश्वत की राशि लेकर परिवादी को डूंगरपुर के सर्किट हाउस बुलाया था। जैसे ही एक्सईएन ने रिश्वत की राशि ली, तभी एसीबी की उदयपुर टीम ने उसे रंगे हाथें गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी एक्सईएन के घर और आॅफिस की तलाशी में जुटी है। आय से अधिक संपत्ति को लेकर यह जांच की जा रही है।
2023-10-11