गांवों और शहरों में लगातार जारी है जागरुकता गतिविधियां
जोधपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जोधपुर जिले में स्वीप की विभिन्न गतिविधियां जोरों पर चलाई जा रही हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता एवं अनिवार्य मतदान के संकल्पों को साकार करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों और नवाचारों का क्रियान्वयन तेजी पर है। इससे जिले भर में स्वीप के उद्देश्यों के अनुरूप प्रभावी माहौल बनने लगा है। विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों से लेकर आम जन तक स्वीप के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भागीदारी निभाने लगे हैं। मतदाता जागरुकता से संबंधित बैठकें, रैलियां, विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, शपथ ग्रहण और नवाचारों के माध्यम से इस दिशा में रोजाना नवीन गतिविधियां जागरुकता का संचार कर रही हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए बुधवार को राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या रेहाना बानो ने बताया कि ईआरओ (जोधपुर शहर स्वीप प्रभारी एवं जेडीए तहसीलदार) भार्गवी सांदू जोधपुर व स्वीप टीम सदस्यों केसर सिंह राजपुरोहित, दौलत सिंह जोधा, कार्तिकेय खत्री के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों व अन्य उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रभारी भार्गव सांदू ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इस रैली में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सांदू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करने का अवसर कभी न चूकें क्योंकि यह हमारे देश के लिए हमारा योगदान है। हमें मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करना है। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य केसर सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प के उपयोग की जानकारी दी तथा उन्हें वोटर मित्र के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
जिला परिषद जोधपुर की स्वीप शाखा के तत्वावधान में बुधवार को टर्न आउट कार्यान्वयन योजना(टीआईपी) कार्यक्रम के तहत उम्मेद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजती गेट के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमुदिनी पांडे, सुपरवाइजर रतन सिंह चंपावत, दौलत सिंह जोधा, सीईओ ऑफिस की स्वीप शाखा से रामनिवास सुथार, बाबूलाल, सिद्धार्थ सिंह भाटी एवं सुनील चारण उपस्थित थे। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल रेलवे डीएस कॉलोनी जोधपुर तथा लाचू कॉलेज शास्त्री नगर में स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क कर इसव एवं सुपरवाइजर से कम मतदान प्रतिशत का कारण भी जाना गया एवं लोगों से मिलकर जागरूकता का प्रयास किया गया।
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सूरसागर एरिया व डर्बी कॉलोनी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कम वोटिंग प्रतिशत एवं जेण्डर गेप पर चर्चा की तथा अबकि बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया गया।
स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत नवाचारों का भी व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय चौड़ा की कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहन्दी से मतदाता जागरुकता के नानरे लिखवाकर स्वीप का संदेश दिया और मतदाता जागरुकता के लिए हो रहे प्रयासों में हरसंभव सहभागिता का संकल्प ग्रहण किया। पशुपालन विभाग की ओर से स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत बुधवार को माचिया जैव वैज्ञानिक पार्क में जागरुकता बैठक हुई। इसमें विभागीय अधिकारी डॉ. संजय कृष्ण व्यास ने मतदाता जागरुकता की गतिविधियों की जानकारी दी और हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।
स्वीप गतिविधियों के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला कला में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। संस्था प्रधान रमेश कुमार पालीवाल, बीएलओ भंवरलाल, अमित, रमेश कुमार, कोमल मूथा व अनय अध्यापकों ने छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्राओं ने मतदान जागरूकता रैली भी निकाली और ग्रामीणों को मतदान का संदेश दिया।
वहीं स्वीप गतिविधियों के तहत जोधपुर शहर स्वीप प्रभारी भार्गवी सांदू व टीम सदस्यों केसर सिंह राजपुरोहित, कार्तिकेय खत्री, दौलत सिंह जोधा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाइकोर्ट कॉलोनी में किया गया जिसमें लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भार्गवी सांदू ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। जिस तरह सागर को बनाने में एक-एक बूंद का महत्व होता है, उसी तरह अच्छी सरकार बनाने में भी प्रत्येक मत का महत्व है। मतदाताओं को लोभ-प्रलोभ के चक्कर में नहीं पडक़र मतदान करना चाहिए। महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होना आवश्यक है, जिससे कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो। केसर सिंह राजपुरोहित ने वोटर हेल्प लाइन एप्प के महत्व व उपयोग की जानकारी दी। दौलत सिंह ने सभी को मतदान की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी व स्टाफ सदस्यों राकेश शर्मा, सुनीता चौधरी आदि का कार्यक्रम आयोजन में योगदान रहा।