जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित एडवोकेट्स चैम्बर्स के तृतीय तल पर लॉयर्स एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने विशेषज्ञों से पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं जांच का नि:शुल्क लाभ उठाया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने बताया कि शिविर के समापन पर एसोसिएशन के महासचिव सुनील जोशी, उपाध्यक्ष निखिल डुंगावत, सहसचिव मानवेन्द्र केएस भाटी, कोषाध्यक्ष नवनीत सिंह बिर्ख एवं पुस्तकालय सचिव रणजीत सिंह चौहान द्वारा डॉ. विनीता माथुर एवं डॉ. चीतल माथुर व उनकी पूरी टीम का अधिवक्ताओं की हितार्थ नि:शुल्क शिविर आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया गया। एसोसिएशन के महासचिव सुनील जोशी ने बताया कि शिविर में सौ से अधिक अधिवक्ताओं, न्यायालय स्टॉफ एवं अधिवक्ता क्लर्क इत्यादि ने विशेषज्ञों से परामर्श एवं नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया।
2023-10-11