जोधपुर। मथानिया थाना क्षेत्र में ट्यूबवैल पर करंट से एक किसान की मौत हो गई।
मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में भैंसेर कोतवाली निवासी कैलाश जाट ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय उसका रिश्तेदार महेन्द्र गांव में बने ट्यूबवैल पर लगे डीपी के अर्थ में पानी डालते समय आए करंट से झुलस कर बेहोश हो गया जिसको इलाज के लिए मथानिया अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
2023-10-11