जोधपुर। गत माह संदिग्ध हालत में घायल हुए युवक की मौत के बाद पिता ने अज्ञात हमलावरों पर हत्या का आरोप लगाया है।
शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में पंडितजी का कुआ भादू मार्केट के पास पालरोड़ निवासी किशनलाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि गत माह डी 63 शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाले दो पुत्रों में से एक पुत्र चेतन शर्मा को गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उसकी 19 सितंबर को मौत हो गई। उस वक्त परिजनों ने मर्ग दर्ज कराकर पोस्टमार्टम करवा दिया था लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आने और मौत का कारण बनने पर पिता ने अब परिवाद पेश किया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-10-11