डॉ. अनुकृति शर्मा यूएन डब्ल्यूटीओ की ग्लोबल एजुकेशन फोरम में आमंत्रित

Share:-

कोटा, 11अक्टूबर
साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर टूरिज्म एंड डेवलपमेंट तथा ट्यूरिज्म कमेटी उज़्बेकिस्तान गणराज्य की ओर से समरकंद में आयोजित 25वीं यूएन डब्ल्यूटीओ की ग्लोबल एजुकेशन फोरम में कोटा विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा को आमंत्रित किया गया है। उन्हें उनके द्वारा शिक्षा और पर्यटन में दिए गए योगदान के लिए बुलाया गया है। यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन की ग्लोबल एजुकेशन फोरम समरकंद में 19, 20 अक्टूबर को आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि यूएन डब्ल्यूटीओ ग्लोबल एजुकेशन फोरम पर्यटन उद्योग में रणनीतियों को आकार देने के लिए विश्व के सम्मानित हितधारकों को बुलाती है। डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि फोरम में दुनिया भर के नीति निर्माताओं, पयर्टन और उद्योग से संबंधित विशेषज्ञों के साथ एक विशिष्ट सहभागी के रूप में जुड़ने का विशेष अवसर है। जो शिक्षा और पर्यटन के क्षैत्र के विकास के बारे में हमारी समझ को बढ़ाएगी। जिसका लाभ हम अपने क्षैत्र में पर्यटन व्यवसाय और पर्यटन शिक्षा को बढ़ाने में कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *