भीलवाड़ा । नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिले के छह थानों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने गुलाबपुरा, शंभूगढ, आसीन्द करेडा, रायपुर एवं बागौर का निरीक्षण कर विधान सभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा की। क्रिटीकल एवं वल्नरेबल स्थानों के बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुये शान्तिभंग करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कडी निरोधात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। साथ ही अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी को रोकने एवं धरपकड के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी एवं थाना स्टाफ से वार्ता करते हुये लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर पेण्डेन्सी कम करने के लिए निर्देश दिये।
2023-10-11