टोंक,: नेशनल इन्टेटीगेशन एजेन्सी (एनआईए) की टीम ने बुधवार तडक़े कोतवाली पुलिस की मदद से पीएफआई के एक व्यक्ति के यहां छापा मारकर करीब चार घंटे मकान में सर्च की कार्यवाही की, जिससे शहर में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार बुधवार तडक़े चार बजे करीब नेशनल इन्वेटीगेशन एजेन्सी (एनआईए) की टीम कोतवाली थाने पहुंची, जहां शहर कोतवाल जितेन्द्र सिंह की टीम के साथ शार्गिद पेशा स्थित इरफान नामक युवक के घर पर दबिश देकर छापा मारा। एनआईए टीम करीब चार घंटे इरफान के घर की तलाशी ली, उसके मोबाईल व लेपटॉप की भी पड़ताल की बताई, उसके बाद इरफान को उसके घर पर ही छोडक़र टीम कोतवाली आकर रवाना हो गई। एनआईए की टीम को शक है कि इरफान प्रतिबन्धित संगठन पॉपुलर ऑफ इंडिया का सदस्य है और वह देश के खिलाफ कार्यवाही में लिप्त है।
गौरतलब बात है कि इरफान के यहां पूर्व में भी एटीएस टीम ने छापेमारी कार्यवाही कर जांच की थी तथा इरफान को पूछताछ के लिए लेकर जांच एजेन्सियां गई थी, लेकिन गहनता से पूछताछ कर छोड़ दिया था। टोंक में जांच एजेन्सियां द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ बार-बार कार्यवाही करना और फिर इरफान को क्लिनचिट देकर छोड़ देना से इरफान के परिवार और टोंक की बदनामी तो होती ही है कि टोंक जैसे शहर में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लो रहते है। बुधवार की कार्यवाही से भी शहर में हडक़ंप मच गया। लोग तरत-तरह की बाते करते रहे। वही एनआईए की टीम ने प्रेस को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और कहा सब गोपनीय है।