लग्जरी कार के बोनट व डिग्गी के पास रिक्त स्थान में छुपाकर की जा रही थी शराब तस्करी

Share:-

मनोहरपुर पुलिस ने 05लाख रुपये की शराब, एक लग्जरी कार को किया जप्त,
03 अन्तर्राज्य अवैध शराब तस्करो को किया गिरफ्तार

विभिन्न महंगे ब्राण्ड की 189 शराब बोतल हुई जप्त

शाहपुरा (मनोहरपुर) मनोहरपुर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है ।पुलिस ने एक लग्जरी कार में परिवहन करके ले जा रही विभिन्न महंगे ब्रांडों की 189 बोतलों को जप्त करने के साथ परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की बाजार कीमत करीब 5 लख रुपए बताई जा रही है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की कोटपुतली की तरफ से एक गुजरात नंबर की कर आ रही है। इसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी होने की सम्भावना है। सूचना मिलने के बाद में पुलिस टीम थानाधिकारी रविन्द्र कुमार उ.नि. , हैड कानि.लीलाधर,रामकरण , कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार,राजेश कुमार , संदीप कुमार ,तेजपाल ,लेखराम , राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र , यादराम कानि. की टीम ने
दिल्ली से जयपुर जाने वाली सड़क पर बिजली ग्रेड के पास नाकाबन्दी की । उन्होंने इस दिशा से आने वाले वाहनो की जांच की। सूचना के अनुसार गुजरात नंबरों की कार को रुकवाकर जांच की। तो चालक ने कार में भरे हुए समान के बारे में संतोष प्रति जवाब नहीं दिया। पुलिस ने कार की तलाशी की गई तो कार के बोनट व डिग्गी के पास कार की बॉडी मे खाली जगह पर अवैध अग्रेजी शराब की 189 बोतलो को छुपा रखी थी। पुलिस ने इन्हें महंगे ब्रांडों की शराब के परिवहन के संबंध में लाइसेंस की जांच की तो लाइसेंस नहीं मिला। इस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज करके तीन शराब तस्करों गौरवा जिला बडोदरा गुजरात निवासी मयूर मिरोडा पुत्र बहादुर सिंह मिरोडा राजपुत ( 25) झालडी थाना थोई जिला नीमकाथाना निवासी हुकुम सिंह पुत्र मूल सिंह जाति राजपुत (38 ),कोलिला थाना

नीमराणा निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह राजपुत ( 22) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन व शराब को भी जप्त किया है। जिससे शराब तस्करी मे संलिप्त गिरोह के खुलासा होने की सम्भावना है।

मनोहरपुर पुलिस की एक माह में चौथी करवाई

मनोहरपुर थाना पुलिस ने 6 सितंबर को कारवाई करते हुए एक कंटेनर में अवैध शराब के 380 कर्टन जप्त किए थे । जप्त शराब की कीमत 55 लाख रुपए थी।आरोपी फरार हो गया था। दूसरी कार्रवाई 11 सितंबर को की गई। जिसमें लग्जरी कर में विभिन्न महंगे ब्रांडों की 118 बोतल जप्त की गई जिनकी बाजार कीमत ₹3 लाख थी। मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
तीसरे मामले में 9 अक्टूबर को 10 कर्टन राजस्थान निर्मित देशी शराब के जप्त करके परिवहन में प्रयुक्त कार व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत करीब 45 हजार रुपए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *