खुद का विकास, जनता की आस, इस बार जनता किस पर करेगी विश्वास
प्रत्याशियों के चेहरे सामने नहीं आने से दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता असमंजस में
दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के चेहरों का नहीं हुआ खुलासा
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता प्रत्याशियो को लेकर असमंजस में है। विकास के नाम पर प्रतापगढ़ शहर में शिलान्यास की पट्टीकाए देखी जा रही है लेकिन धरातल पर कितना कार्य हुआ है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है सड़क स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी और उसमें सिवरेज का कार्य 5 वर्षों से अब तक पूर्ण नहीं होने से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और नगर परिषद के कार्यों एवं घोटाले की फेहरिस्त भी कम लम्बी नहीं है । शिक्षा , स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे कई विभागों में हुए घोटालों को लेकर जिले में समाचारों के माध्यम से जनता रूबरू हुई है अब तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी के चेहरे सामने नहीं आने से और वर्तमान में 5 साल का विकास एवं 35 वर्ष का विकास को लेकर जो चर्चाएं हो रही है तो कहीं जनता अपना विकास और जनता की आस पर कितने खरे उतरे हैं विधायक को जनता का विश्वास मत ही इस चुनाव में बताएगा।