चोरों ने मचाई धमा चौकड़ी, दो घरों को बनाया निशाना गहने, नकदी सहित लाखों का किया माल पार

Share:-

चोरी की वारदातों से लोगों में आक्रोश
मानपुरा माचेड़ी, 11 अक्टूबर : चंदवाजी थाना क्षेत्र के मानपुरा माचेड़ी में गत देर रात्रि को चोरों ने धमा चौकड़ी मचाते हुए दो घरों को निशाना बनाया और नकदी गहने सहित लाखों का माल पार कर लिया। सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।चोरी की वारदात के बाद लोगों में काफी आक्रोश नजर आया।गौरतलब है कि मानपुरा माचेड़ी सहित क्षेत्र में कुछ महीने पहले भी लगातार चोरियां हुई लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्री को मानपुरा माचेड़ी के पैडा की ढाणी निवासी कालूराम शर्मा के मकान में चोरों ने धावा बोल दिया।यहाँ एक कमरे के पीछे की लोहे की खिडक़ी उखाड़ए बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण चांदी के सिक्के सहित 10 किलो देसी घी चुरा लिया।कमरे में कोई नही था और घरवाले दूसरे कमरों में सो रहे थे।चोरों ने दूसरी वारदात को 2 सौ मीटर दूर ही बाबूलाल शर्मा के घर पर अंजाम दिया।चोरों ने यहां खिडक़ी तोडक़र घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं होने पर उन्होंने घर के सामने से गेट के कुंडी को तोडक़र अंदर घुसे और यहां से 40 हजार रुपये नगदए सोने चांदी के आभूषण सहित माल ले उड़े। सुबह वारदात का पता चलने पर काफी संख्या में लोग इक_े हुए और आक्रोश जताया। करीबन 3 महीने पूर्व भी वारदात स्थल के पड़ोस से ही एक मकान में घुसकर सोने चांदी के गहने नकदी सहित करीबन 12 लाख रुपए का माल चोर ले उड़े थे। लेकिन उसका भी खुलासा 3 महीने गुजरने के बाद में अभी तक नहीं हो पाया। जिससे लोगों में बहुत आक्रोश देखने को मिला लोगों ने बताया कि कुछ कुछ अंतराल के बाद में क्षेत्र में चोरियां होती रहती हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहती है। पुलिस सिर्फ औपचारिकताएं करती हैं और चोरों को पकडऩे में चोरी का खुलासा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती।
तारबंदी को काट कर बनाया रास्ता.
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कई खेतो की तारबंदी को तोडक़र रास्ता बनाया।चोर रास्ते रास्ते नही जा कर के खेतों से तारबन्दी को तोड़ते हुए घरों तक पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *