अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौसा में हुआ कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की महिला अधिकारियों के साथ.साथ सीडीईओ और डीईओ रहे कार्यक्रम मौजूद
दौसा 11 अक्टूबर अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दौसा में भी शिक्षा विभाग की ओर से एक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंदराम माली और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा सहित शिक्षा विभाग की अन्य अधिकारी व महिला प्रिंसिपल मौजूद रही। इस दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गई साथ ही बालिकाओं के उत्थान के लिए किया जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं का सम्मान भी किया गया। दौसा जिले में शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मान किया गया। इस दौरान रचनात्मक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मंच पर बुलाया गयाए उन्ह सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक दौर में बालक और बालिकाओं के बीच भेद किया जाता था। ऐसे में इस भेद को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों के सहयोग से विशेष प्रयास हुए और इन्हीं प्रयासों के बाद वर्तमान में बालिकाएं उच्च पदों पर पहुंच रही हैं और हर क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही है।
2023-10-11