बौंली- बामनवास : भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी 41 उम्मीदवारों की सूची में बौंली, बामनवास विधानसभा की एसटी सीट पर पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को फिर से उम्मीदवार बना देने के खिलाफ किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा व उनके समर्थक जयपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे एवं अपना विरोध दर्ज कराया।
मीणा व उनके समर्थकों ने रामावतार मीणा को भाजपा का टिकट देने की मांग की एवं टिकट नहीं बदलने की स्थिति में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित को अपना विरोध दर्ज कराया एवं टिकट बदलने की मांग की।