तीसरी कार्यवाही में ए.एस.आई. सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम को रोही कमरानी स्थित चक 3 एच.एम.एच. में कार्रवाई करते हुए 100 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। मौके पर 4150 लीटर लाहन (वाश) नष्ट करवाया। साथ ही मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल चालू भट्ठी के उपकरण जब्त किए।
हालांकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान बूटासिंह पुत्र गुरदयाल सिंह रायसिख निवासी पीरकामडिय़ा व प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञानसिंह रायसिख निवासी पीरकामडिय़ा के रूप में हुई। इनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकद्दमा दर्ज किया गया है।