अफीम-हैरोइन व बिक्री राशि सहित 2 लोग गिरफ्तार

Share:-

एक बाइक भी जब्त, टिब्बी पुलिस की एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई
हनुमानगढ़, 11 अक्तूबर : विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के दौरान टिब्बी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो और आबकारी एक्ट के तहत एक कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से मादक पदार्थ, शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गिरफ्तारी वारन्टी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े वांछित अपराधियों (अजमानतीय अपराधों में) की गिरफ्तारी, अन्तरराज्य नाकाबंदी, गैंगस्टर व उनके स्त्रिरय सहयोगियों के विरूद्ध विशेष अभियान विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने टिब्बी से राठीखेड़ा जाने वाले रास्ते पर टिब्बी के वार्ड 20 में पीर दरगाह के नजदीक कार्यवाही करते हुए एक युवक को 40 ग्राम अफीम, 8 ग्राम हैरोइन (स्मैक), 43090 रुपए की बिक्री राशि व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिंह (26) पुत्र गुरजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 20, टिब्बी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से अफीम व हैरोइन की खरीद-फरोख्त के संबंध में हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 8, गांव मसानी व रामकुमार कड़वासरा निवासी चौटाला पीएस सदर डबवाली हरियाणा को भी नामजद किया है।

मामले की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के एसआई भंवरलाल कर रहे हैं। दूसरी कार्यवाही में थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने मंगलवार रात्रि को मसानी से सलेमगढ़ रोड पर गांव मसानी के वार्ड 8 से बाइक सवार अमृतपाल (29) पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 8, मसानी को 100 ग्राम अफीम, 5000 रुपए की बिक्त्री राशि, एक इलैक्ट्रॉनिक कांटा व रुपए गिनने की मशीन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच हनुमानगढ़ टाउन के यातायात शाखा प्रभारी एस.आई. जगदीश कड़वासरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *