हनुमानगढ़, 11 अक्तूबर : फेफाना थाना पुलिस ने विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब बरामद कर पिकअप को जब्त किया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एस.आई. जगदीश पाण्डर ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से विधान सभा चुनाव 2023 को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं संदिग्ध धन राशि के परिवहन की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत थाना की पुलिस टीम हैड कांस्टेबल रामप्रताप के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने फेफाना से नोहर रोड पर रोही फेफाना में हड्डारोडी के पास पिकअप नम्बर एचआर 65-8869 को रूकवाया तो चालक की पहचान विनोद कुमार (45) पुत्र फूसाराम सहू निवासी पदमपुरा तहसील नोहर के रूप में हुई।
पिकअप की तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित देसी शराब से भरी 12 बोतल मिली। शराब बरामद कर मौके से विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप को जब्त कर मुकद्दमा दर्ज किया गया।