डीग, प्रवीण जैन। राजस्थान पर्यटन एवं जिला प्रशासन, डीग के संयुक्त तत्तवाधान में डीग महोत्सव के दो दिवसीय क्रार्यक्रमो मे दूसरे दिन बुधवार को प्रातः 8.00 बजे से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जो डीग महल से प्रारम्भ होकर डीग महल पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, विभिन्न गणमान्य एवं जिले के अधिकारीगण इत्यादि सम्मलित हुए। प्रतियोगिताओं की श्रंखला में प्रातः 10.00 बजे से डीग महल प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। नींबू चम्मच प्रतियोगिता में गौरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रस्सा-कस्सी छात्र प्रतियोगिता में श्रीमती शीला जोशी रा.उ.मा.वि. बहज डीग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रस्सा-कस्सी छात्रा में रा.उ.मा.वि. दिदावली डीग ने प्रथम स्थान अर्जित किया। मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता में लाला मनोहर लाल रा.बा.उ.मा. विद्यालय, डीग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साफा बांध प्रतियोगिता में अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
उल्लेखनीय है कि सांयकालिन सांस्कृतिक संध्याओं की श्रृंखला में भव्य राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृत्य, घूमर नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, तेरहताल नृत्य, सहरिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, भपंग वादन, चकरी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, रिम भवई नृत्य, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली, हरियाणवी घूमर, पंजाबी भंगहा एवं गिद्दा इत्यादि की प्रस्तुतियां रखी गई है