जयपुर, 9 अक्टूबर (विसं) : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद केसी वेणुगोपाल के घर पर मैराथन बैठक हुई। इसमें सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद थे। इसके पहले डोटासरा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर भी मीटिंग हुई। सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में जीत का दंभ भरा। वहीं शाम को बीजेपी की पहली 41 प्रत्याशियों क लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में सरगर्मी तेज हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट के नाम तय कर लिए थे लेकिन बीजेपी के कारण उसे रोक रखा था। अब जब सोमवार को बीजेपी की लिस्ट जारी हो गई तो कांग्रेस ने अब बीजेपी की लिस्ट की स्ट्डीज कर अपनी लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो एक-दो दिन में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।
2023-10-10