भाजपा ने 41 प्रत्याशी का किया ऐलान,7 सांसद भी मैदान में, 2018 में हारी 40 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Share:-

-सांसद दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, देवजी पटेल, किरोड़ीलाल मीणा, भागीरथ चौधरी एवं नरेंद्र कुमार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
-रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को भी मिला टिकट, राजे के करीबी एवं पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का कटा टिकट

जयपुर, 9 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): एमपी की तर्ज पर राजस्थान में भी बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट में 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। नए-नए प्रयोग के लिए जानी जाने वाली भाजपा ने राजस्थान की अपनी पहली ही लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का झोटवाड़ा से टिकट काटकर वहां से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट के माध्यम से बीजेपी ने आपसी प्रतिस्पर्धा, गुटबाजी एवं पार्टी के समानांतर मनमानी करने वालों को भी कड़ा संदेश दिया है।
पहली लिस्ट में गुर्जर आंदोलन एवं एमबीसी की राजनीति करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला, एक रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं सीएम फेस को लेकर दावेदारी करने वाले किसी भी नेता का पहली लिस्ट में नाम शामिल नहीं कर भाजपा ने कड़ा संदेश दिया है। बीजेपी ने विद्याधरनगर विधायक व पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर सबको चौंका दिया। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 29 नए चेहरों पर दांव लगाया है। वहीं चार महिलाओं को भी मैदान में उतारा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान करने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी की तैयार पहली लिस्ट को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जारी कर दिया। भाजपा की पहली लिस्ट देखकर साफ पता चलता है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन कुछ नया और अलग करने वाला है। पहली लिस्ट में सीएम फेस को लेकर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे नेताओं के नाम नदारद हैं। गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने प्रदेश के नेताओं को एक बार नहीं कई बार आपसी प्रतिस्पर्धा, गुटबाजी एवं पार्टी के समानांतर अपने निजी प्रोग्राम नहीं करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि अपने अलावा अपने समर्थकों एवं लामबंदी कर टिकट के लिए प्रेशर न बनाएं। बावजूद दो-चार नेता अपने अभियान में लगे रहे और इसी का परिणाम है कि पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम गायब हैं, वहीं उनके समर्थकों के नाम भी लिस्ट से बाहर हैं। कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व सांसद सुभाष मेहरिया भी पहली लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बीजेपी ने इस बार बदलाव व जिताऊ प्रत्याशी को, जो टिकट देने का दावा किया था उस पर खरा उतरते हुए उसने अपनी पहली लिस्ट में 29 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।
इन 7 सांसदों पर बीजेपी ने लगाया दांव
राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ तो जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल को सांचोर, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा, सवाई माधोपुर से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, जयपुर देहात सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है।
कमल टिकट से ये उतरेंगे चुनावी मैदान में
गंगानगर से जयदीप बिहाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनूं से बबलू चौधरी, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया, दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा, बस्सी से रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव, नगर से जवाहर सिंह, बेडमवैर से बहादुरसिंह कोली, हिंडौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट से रामविलास मीणा, बामनवास से राजेंद्र मीणा, देवली-उनियारा से विजय बैंसला, किशनगढ़ से सांसद भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग, बायतू से बालाराम मूंढ, सांचोर से देवजी पटेल, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चोरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ से भौमाभाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से लादूलाल पितलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *