जयपुर, 9 अक्टूबर : निर्वाचन आयोग की सोमवार को बैठक एवं आचार संहिता लागू होने की सूचना मिलते ही सुबह से ही राजधानी के सरकारी दफ्तरों में हलचल तेज हो गई। नेता, मंत्री, विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में दौड़ पड़े, ताकि आचार संहिता लागू होने से पहले विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण कर सकें। वहीं आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों में तीन प्राचार्य लगा दिए गए। जानकारी के अनुसार चूरू मेडिकल कॉलेज में डॉ. शशिकांज अग्रवाल, करौली मेडिकल कॉलेज में डॉ. श्रवण कुमार मीणा एवं सिरोही मेडिकल कॉलेज में डॉ. बृजेश कुमार अधेरा को प्राचार्य बनाया गया। हालांकि इसके आदेश बेक डेट में 6 अक्टूबर में जारी किए गए हैं।
2023-10-10